लोकपाल के लिए दो अक्तूबर से भूख हड़ताल करेंगे अन्ना हज़ारे

रालेगण सिद्धि (महाराष्ट्र), 29 जुलाई (भाषा) : सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे ने आज कहा कि वह केंद्र में लोकपाल की नियुक्ति में विलंब के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ 2 अक्तूबर से भूख हड़ताल करेंगे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे देश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के उनके अभियान में उनका साथ दें। हज़ारे ने कहा, ‘मैं महाराष्ट्र में अहमदनगर ज़िले के अपने गांव रालेगण सिद्धि में 2 अक्तूबर, महात्मा गांधी की जयंती, से भूख हड़ताल करूंगा।’ उन्होंने राजग सरकार की निंदा की और कहा कि इसने पहले आश्वासन दिया था कि वह लोकपाल की नियुक्ति करेगी और संसद द्वारा पारित एवं राष्ट्रपति द्वारा जनवरी 2014 में हस्ताक्षरित लोकपाल विधेयक को क्रियान्वित करेगी। हज़ारे ने कहा, ‘लेकिन भ्रष्टाचार पर रोक लगाने को लेकर इस सरकार के पास इच्छाशक्ति की कमी है और इसलिए यह बहुत से कारण बता रही है तथा लोकपाल की नियुक्ति में विलंब कर रही है।’