एफ.सी. मित्तल कटोच शील्ड ट्राफी का फाइनल मुकाबला

अमृतसर, 17 अगस्त (गगनदीप शर्मा) : पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पी.सी.ए) द्वारा अमृतसर के अंतरराष्ट्रीय गांधी ग्राउंड क्रिकेट मैदान में करवाई गई सीनियर लड़कों की एफ.सी मित्तल कटोच शील्ड ट्राफी का फाईनल मुकाबला चंडीगढ़ और अमृतसर की टीम के बीच खेला गया। अमृतसर टीम के बल्लेबाज शरद लूंबा की शानदार पारी (109) पर पानी फेरते हुए चंडीगढ़ की टीम ने अमृतसर को 42 रनों से मात देकर ट्राफी पर कब्जा कर लिया। अमृतसर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। मैदान पर उतरी चंडीगढ़ की टीम ने अमित पराशर के 24, मनन वोहरा के 70 और गौरव पुरी के 65 रनों की बदौलत 50 ओवरों में 8 विकेट गवांकर कुल 287 रन बनाए। अमृतसर के गेंदबाज अभिनव शर्मा, राहुल कश्यप और अभिषेक शर्मा ने 2-2 और कमल पासी व विनै चौधरी 1-1 विकेट हासिल की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमृतसर की 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल सकी और सारी टीम महज 46.2 ओवरों में 245 रन बनाकर आउट हो गई। अमृतसर के बल्लेबाज शरद लूंबा ने 109 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को जीताने की कोशिश तो की लेकिन आखिरकार चंडीगढ़ टीम बाजी मार गई। उनके अलावा रोहन मरवाहा ने 30, मोहित हांडा ने 29 और अभिनव शर्मा ने 23 रनों का योगदान दिया। कटोच शील्ड ट्राफी को इसलिए अहम माना जाता है क्योंकि इसी ट्राफी में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चुनाव रणजी ट्राफी के लिए होता है। इस मौके पर एजीए के उपाध्यक्ष एडवोकेट प्रदीप सैणी, कोच आर.पी सिंह, कोच रवनीत रिक्की इत्यादि मौजूद थे।