इंटरव्यू देने से पहले...

यदि आप इंटरव्यू देने जा रही हैं, तो निम्न टिप्स पर भी ध्यान दें।
* अपनी ड्रेस, बायोडेटा और दूसरे ज़रूरी डाक्यूमेंट तैयार कर लें।
* जिस संस्थान में इंटरव्यू देने जा रही हैं, वहां की जानकारी एकत्रित कर लें।
* अपने नाखून सलीके से काटकर लाइट कलर की नेलपालिश लगा लें।
* न तो अत्यधिक पैशनेबल परिधान पहने न ही दुल्हन की तरह मेकअप करें।
* पैरों में यदि अधिक पसीना आता हो तो चप्पल या सैंडिल पहनने से पूर्व पैरों में टेलकम पाउडर या डिओडोरेंट का छिड़काव कर लें, इससे पसीना कम आएगा।
* इंटरव्यू से पहले यदि कोई औपचारिकता पूरी करना हो, तो उसकी जानकारी ले लें। 
* इंटरव्यू के समय क्या बोलना है, बार-बार यही बात सोचकर टेंशन न लें।
* अपने को हंसमुख व तनाव मुक्त रखें।
* इंटरव्यू के समय नज़रें झुकाकर या बिल्कुल धीमे-धीमे स्वर में बात न करें, बल्कि नज़रें मिलाकर बात करें और अपनी वास्तविक आवाज़ का ही प्रयोग करें।
* हिन्दी अंग्रेज़ी के शब्दों को तोड़-मरोड़कर न बोलें।
* अपनी खूबियों और गुणों के बारे में बताएं। ध्यान रहे ये बातें सिर्फ पूछने पर ही बताएं, स्वयं बताने की पहल न करें।
* इंटरव्यू के समय जम्हाई न लें, न ही नाखून चबाने जैसी हरकतें करें। यदि किसी प्रश्न का उत्तर मस्तिष्क में न उपजे तो चेहरे पर निराशा की झलक का एहसास न होने दें, और हां, पानी की डिमांड भी न करें।
* आप कितनी भाषाएं लिखना, पढ़ना व बोलना जानती हैं, आदि की जानकारी से भी अवगत कराएं, क्योंकि कई बार जिनकी भाषा शैली अच्छी होती है, उनका चयन कर लिया जाता है।
* न चुने जाने पर एकाएक नर्वस न हों, और चलते समय विजिटिंग कार्ड लेना न भूलें, जिससे बाद में आप उनसे सम्पर्क कर सकें।

—अर्चना सौगानी