इंटरव्यू में सफलता हेतु क्या करें     

*  इंटरव्यू स्थल पर समय से पूर्व पहुंचें। इंटरव्यू देते समय चेहरे को सामान्य रखें। चेहरे पर न तो तनाव दिखाई दे, न ही अधिक मुंह बनाकर बोलें।
* धैर्यपूर्वक प्रश्नों को सुनकर, समझकर जवाब दें। जवाब बस इतना ही दें जितना बात स्पष्ट करने हेतु अवश्य हो।
* आवाज में मिठास रखें और वोल्यूम अधिक तेज न रखें। बस उतना हो कि इंटरव्यू बोर्ड में बैठे सभी सदस्य को आसानी से समझ आ जाये।
* उत्तर देते समय न घबरायें, न ही हिचकिचायें।
* यदि कोई प्रश्न का उत्तर देने में असमर्थ हों तो विनम्रतापूर्वक इंकार कर दें।
* जिस पद हेतु आप साक्षात्कार के लिये जा रहे हैं उस संस्था से संबंधित जानकारी पहले एकत्र कर लें।
* उत्तर देते समय बोर्ड के सभी व्यक्तियों की ओर देखते हुए आत्मविश्वास के साथ उत्तर दें।
* अपने प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपियों को ध्यान से फाइल में पूरी तरह लगाएं जिनसे उनको आपकी योग्यता का सही रूप मिल सकें।
* तर्जुबा न होने पर घबरायें नहीं।
* अपने बायोडेटा में झूठ कुछ न लिखें। अपनी योग्यता आयु अन्य करीकुलम का सही विवरण दें।
क्या न करें:-
* इंटरव्यू पर जाते समय बुलावा आने पर जल्दबाजी से कमरे में प्रवेश न करें।
* पूछे गये प्रश्नों का उत्तर बीच में न छोड़ें।
* आवाज ऊंची न रखें।
* चेहरे पर तनाव न लाएं, न ही चेहरे पर बनावटीपन लाएं।
* अपनी पहली नौकरी, संस्था, मालिक की बुराई कभी न करें।
* यदि आप किसी बात पर सहमत नहीं हैं तो बेकार बहस न करें।
* इंटरव्यू के लिये कभी देरी से न पहुंचें। (अदिति)

—नीतू गुप्ता
मो. 98156-24927