वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लेम मुकाबले  यू.एस. ओपन-2018 का समय

टैनिस सीज़न के वर्ष के अंतिम ग्रैंड स्लैम टूर्नामैंट के तौर पर यू.एस. ओपन टैनिस मुकाबलों का महत्त्व काफी बढ़ जाता है, क्योंकि इस टूर्नामैंट के द्वारा ही यह पता चलता है कि टैनिस के वर्षका लेखा-जोखा कैसे किया जाए और कौन कहां खड़ा है? हर वर्ष अगस्त महीने के अंत में टैनिस सीज़न का हार्ड कोर्ट अर्थात् सख्त ज़मीन पर खेला जाने वाला यू.एस. ओपन टूर्नामैंट मुकाबला अमरीका के ‘बिली जींस’ मैदान में शुरू होता है ओर इस बार भी यह परम्परा बदस्तूर कायम है। दुनिया के सभी प्रमुख टैनिस खिलाड़ियों के जलवे दिखाने वाला यू.एस. ओपन टूर्नामैंट 9 सितम्बर तक चल रहा है। इस बड़े परम्परावादी टैनिस टूर्नामैंट की इस बार की 138वीं शृंखला है। पिछली बार के यू.एस. ओपन में स्पेन देश के रफेल नडाल के पुरुषों के और अमरीका की सलोयान स्टीफन्स के महिलाओं के वर्ग का खिताब जीता था। इस बार पुरुषों के मुकाबलों में मुख्य मुकाबला पूर्व विजेता नोवाक जोकोविच, स्विट्ज़रलैंड के रोजर फैडरर, क्रोएशिया के मारीना मिलिच और मौजूदा स्पेन के रफेल नडाल के मध्य ही रहने की सम्भावना है। पूर्व विजेता एंडी मरे इस बार नहीं खेल रहे। महिलाओं के वर्ग की बात करें तो मुख्य मुकाबला चोटी का दर्जा प्राप्त रोमानिया देश की सिमोना हालेप, चैक रिपब्लिक की कैरोलीना पलिसकोवा, डेनमार्क की खिलाड़ी कैरोलिन,वोज़नियाकी,चैक रिपब्लिक की पैतरा कवितोवा और पूर्व विजेता जर्मनी की एंजलीक कर्बर के बीच रहने की उम्मीद है। मौजूदा विजेता सिमोना की तैयारी भी अच्छी लग रही है, जिसने गत दिनों ए.टी.पी. टूर मुकाबलों के महिला सिंगल वर्ग में अच्छा प्रदर्शन किया हुआ है। मेज़बान देश अमरीका की विलियम्ज़ बहनें अर्थात् वीनस और सेरेना विलियम्ज़ चाहे दर्जाबंदी में अग्रिम नहीं हैं लेकिन यह दोनों ही किसी समय भी कमाल करके आगे पहुंच सकती हैं और टूर्नामैंट का इतिहास भी इस बात की गवाही भरता है।इस टूर्नामैंट में भारत की एक ही उम्मीद रोहन बोपन्ना है, जो डबल्ज़ मुकाबलों में अपने फ्रांस के जोड़ीदार एंडुअर्ड वासेलीना के साथ कोर्ट में उतरेंगे। यू.एस. ओपन पुरस्कार राशि के मामले में ग्रैंड स्लेम इतिहास के सबसे धनी टूर्नामैंट में एक बन गया है। पिछली बार के आयोजन के मुकाबले इस बार इनामी राशि में 11.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। जिसके द्वारा इस टूर्नामैंट की कुल पुरस्कार राशि लगभग 40 लाख डॉलर तक पहुंच सकती है। अब देखना है कि अमरीका की ‘फ्लूशिंग मीडोज़’ नामक मिट्टी पर होने वाले इस अद्भुत टैनिस मुकाबले में कौन जीत प्राप्त करता है और टैनिस ग्रैंड स्लेम सीज़न का अंत जीत के साथ करता है।