दशहरा समारोह की स्टेज गलत स्थान पर नहीं थी : रामूवालिया

अमृतसर, 21 अक्तूबर (गगनदीप शर्मा) : अमृतसर जौड़ा फाटक दर्दनाक रेल हादसे बारे टिप्पणी करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री स. बलवंत सिंह रामूवालिया ने कहा कि दशहरा समारोह की वह स्टेज गलत स्थान पर नहीं जिस पर डॉ. नवजोत कौर सिद्धू बैठी थीं। उन्होंने खुद को सुप्रीम कोर्ट की बार एसोसिएशन के मैंबर होने का हवाला देते हुए कहा कि स्टेज घटनास्थल से 200-250 गज दूर थी। जहां यह घटना हुई वह जमीन भी रेलवे की, ट्रेन भी, रेलवे फाटक भी, गेटमैन भी और वह पटरी भी जहां 50 से अधिक लोगों की ट्रेन के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई और सैंकड़ों घायल हो गए। फिल भला रेलवे इस हादसे की जिम्मेदारी लेने से कैसे भाग सकती है? रेलवे ने जिम्मेदारी भी नहीं लेनी, पीड़ित परिवारों की मदद भी नहीं की। उपर से सिर्फ 2-2 लाख रूपए मुआवजा देने की घोषणा करके जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है। इस हादसे के लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार व रेलवे को जिम्मेदार ठहराया।