श्रद्धालुओं के कारण कोरोना फैलने की हो रही बदनामी रोकने हेतु खुद बादल आगे आएं : रामूवालिया

लुधियाना, 3 मई (परमिंदर सिंह आहूजा): पूर्व केन्द्रीय मंत्री बलवंत सिंह रामूवालिया ने कहा कि अब यह साबित हो गया कि सिखों के विरुद्ध पंजाब में कोरोना संक्रमण का झूठा आरोप केन्द्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल की श्रद्धालुओं को वापस ले जाने के लिए वाह-वाही लूटने व श्रेय लेने की जल्दबाजी प्रबंधक दूरदृष्टि की कमी, योजनाबंदी व तुजुर्बेकारी में कमी आदि सभी तथ्य ज़िम्मेवार हैं। आज यहां बातचीत करते हुए रामूवालिया ने कहा कि जब पूरे देश में फंसे लोग व औद्योगिक कर्मचारी अपने राज्यों में रेलगाड़ियों के ज़रिये भेजे जा रहे हैं तो सिख श्रद्धालुओं के लिए केन्द्रीय मंत्री ने रेल के ज़रिये इन श्रद्धालुओं को लाने की मांग ही नहीं की। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र में कोरोना सबसे ज्यादा  फैला हुआ है और उस समय केन्द्रीय मंत्री बादल द्वारा श्रद्धालुओं की सही ढंग से डाक्टरी जांच करवाए जाने की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। अकाली दल के पास सरकार के बराबर शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी है उन्होंने बताया कि अच्छा होता कि यदि अकाली दल द्वारा वहां स्वास्थ्य विभाग की टीमें श्रद्धालुओं को लेने के लिए भेजी जाती।