रामूवालिया द्वारा यू.पी. के सिखों के लिए डेरा बाबा नानक में यात्री भवन निर्मित करने की मांग

लुधियाना, 24 दिसम्बर (परमेशर सिंह/निजी पत्र प्रेरक): पूर्व केन्द्रीय मंत्री व उत्तर प्रदेश विधान परिषद् के सदस्य बलवंत सिंह रामूवालिया ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग रखी है कि वह प्रदेश के सिखों के लिए डेरा बाबा नानक में एक यात्री भवन निर्मित करे ताकि उत्तर प्रदेश से संबंध रखने वाले सिख व अन्य नानक नाम लेवा संगत श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए जाने मौके इस  भवन में ठहर सकें। स. रामूवालिया ने बताया कि उन्होंने इस संबंधी उत्तर प्रदेश की विधान परिषद् में मुद्दा उठाया था, जिसकी समाजवादी पार्टी के सदस्य श्रीशत रुदर प्रकाश ने भी समर्थन किया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सद्भावना दिखाते हुए गलियारे व रेलवे स्टेशन के लिए 15 एकड़ ज़मीन देने का ऐलान किया है, दूसरी ओर हमारी सरकारों द्वारा ऐसा कोई भी ऐलान नहीं किया गया है। उन्होंने मांग की कि उत्तर प्रदेश सरकार तंग दिली व पक्षपात छोड़ कर मसले को विचारे, जिस पर धर्म अर्थ कार्य मंत्री श्री चौधरी ने मांग को स्वीकृत करते कहा कि वह (रामूवालिया) लिखती रूप में प्रस्ताव दें, जिस पर खुले दिल से विचार किया जाएगा।