हथियारों सहित तीन लुटेरे काबू

टांडा उड़मुड़, 22 अक्तूबर (भगवान सिंह सैनी): टांडा पुलिस द्वारा तीन लुटेरे जिनके खिलाफ विभिन्न थानों में मामले दर्ज थे, को गिरफ्तार करने में भारी सफलता प्राप्त की है। पुलिस द्वारा काबू किए गए लुटेरों की पहचान दिलबाग सिंह बाघा पुत्र देवराज निवासी वहिराम थाना भोगपुर, अमनदीप सिंह अमना पुत्र भजन लाल निवासी बिनपालका, सतीश कुमार टोनी पुत्र कर्मजीत निवासी मगरां थाना आदमपुर के  तौर पर हुई। इस संबंधी एस.पी.डी हरप्रीत सिंह मंडेर ने डी.एस.पी कार्यालय टांडा में एक प्रैस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस प्रमुख होशियारपुर जे.इलनचेलियन के निर्देशों पर टांडा में बीते दिनी टांडा क्षेत्र में  हो रही लूटपाट और झपटमारी की वारदातों पर काबू पाने के लिए एस.एच.ओ टांडा यादविंदर सिंह की विशेष टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा तोए मोड़ घोगरा में तीन संदिग्ध अज्ञात मोटरसाइकिल नौजवान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर उनसे एक देसी पिस्तौल सहित एक जिंदा कारतूस, एक कमानीदार चाकू, और एक मोटरसाइकिल और 11 मोबाइल बरामद किए गए। यह जानकारी देते हुए एस.पी.(डी) मंडेर ने बताया कि उक्त लुटेरों के खिलाफ पहले भी विभिन्न थानों में टांडा, बेगोवाल, कपूरथला, माहिलपुर, मुकेरीयां, गढ़दीवाला, हरियाना भूंगा, आदमपुर और भोगपुर में मामले दर्ज है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में एक दिलबाग सिंह बाघा बीते 15 दिनों से टांडा के गांव देहरीवाल में किराए के मकान पर रहता था। उन्होंने बताया कि उक्त आरोपियों को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया जाएगा और इनसे और घटनाएं भी सामने आने की संभावना है।