मोटरसाइकिल की रोचक जानकारी

आज एक से बढ़कर एक आकर्षक मॉडलों वाली तेज रफ्तार मोटरसाइकिलें सड़क पर दौड़ रही हैं मगर उपलब्ध विवरणों के मुताबिक 1885 से पहले कोई मोटर साइकिल नहीं थी। सबसे पहली मोटर साइकिल सन 1885 में जर्मनी के गौटलीब डाइमलर ने बनायी थी जिस पर पहली बार सवारी की थी विल्हेल्म मेबाख ने। एक सिलेंडर और चार स्ट्रोक वाला इसका इंजन 264 घन सेंटीमीटर का॒ था और इसकी गति फ्रेम लकड़ी का था। मोटर साइकिल बनाने की पहली फैक्ट्री तीन लोगों ने मिलकर खोली थी। जर्मनी (पश्चिम) के नगर म्युनिख में स्थापित इस फैक्ट्री के मालिक थे-अलोइस वोल्फमूलर, हाइनरिख और विल्हेल्म हिल्डेबेंड। इस फैक्ट्री ने 2 वर्षों में 100 से अधिक मोटर साइकिलें बनाईं जिनमें जलशीतित (4 स्ट्रोक और दो सिलेंडर वाले) इंजन थे।ब्रिटेन ने 1898 में मोटर साइकिलें बनानी प्रारंभ की। कोई एक मोटर साइकिल लगातार कितने समय तक चलती रह सकती है, इसका परीक्षण 1977 में किया गया। 10 जुलाई से 31 जुलाई 1977 तक ऑस्ट्रेलिया के डॉन माइकल, ओवन फिटजेराल्ड और रिचर्ड केनेट ने बारी-बारी से इस मोटर साइकिल को लगातार चलाए रखा। इस दौरान इस मोटर साइकिल ने 13570 किलोमीटर की यात्रा की, पूरे 500 घंटे चलकर। (उर्वशी)

—अयोध्या प्रसाद ‘भारती’