पॉलीवुड का नया निर्देशक वनीत अटवाल 

कोई समय था जब वनीत अटवाल बतौर अभिनेता पूरी तरह चर्चित थे और ‘युग’ नाम के टी.वी. धारावाहिक ने उनको घर-घर का लोकप्रिय सितारा बनाया था। ‘जख्मी’, ‘नंबरदार’ आदि फिल्मों के निर्माण और निर्देशन में हाथ बंटा कर बहुत सारे फिल्मी अनुभव हासिल किए हैं। यू.एस.ए. के सतनाम सिंह टाटला ने उनको अपनी फिल्म ‘चन्न तारा’ के लिए निर्देशन की ज़िम्मेदारी सौंपी। अरुण बख्शी जैसे दिग्गज कलाकार के साथ नव बाजवा, विनीत भारद्वाज, जश्न अग्निहोत्री, तेजिंदर हीर, सुरिन्द्र लाडी को लेकर पांच महीनों में ही फिल्म तैयार करके रिलीज़ के राह पर है। वनीत का कहना है कि यह फिल्म ‘चन्न तारा आज की बाकी फिल्मों से पूरी तरह अलग है। इसमें नवयुवकों के मनोरंजन को ध्यान में रखा गया है। वनीत अटवाल चाहते हैं कि पंजाबी फिल्मों का रूप बदले और आधुनिक समय के मुताबिक बने। कप्तान लाडी के संगीत में मिठास है। उनको इस बात की भी खुशी है कि जहां आशु सिंह ने फिल्म में गानों को बाखूबी गाया है वहीं दूसरी ओर फिल्म के प्रचार और फिल्मांकन में भी कोई कमी नहीं छोड़ी और फिल्म को आगे पहुंचाया है।

—अमृत पवार