पंचायत चुनावों की घोषणा 5 या 6 को संभव

चंडीगढ़, 3 दिसम्बर (हरकवलजीत सिंह): राज्य में पंचायत चुनाव जो लगातार लटकते आ रहे हैं संबंधी राज्य सरकार को अब स्पष्ट कर दिया गया है कि अगर चुनाव प्रक्रिया 31 दिसम्बर तक पूरी नहीं की जाती तो पहली जनवरी 2019 के बाद वैधानिक  तौर पर संशोधित हुईं वोटर सूचियों के आधार पर ही हो सकेगी, जिसके लिए 3 महीने का समय आवश्यक होगा। जबकि फरवरी के अंत या मार्च के शुरू में संसदीय चुनावों का ऐलान भी हो जाने की संभावना है। मिली उक्त कानूनी राय के बाद राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के चुनाव कमिशन को कहा गया है कि चुनाव प्रक्रिया को 31 दिसम्बर 2018 से पहले पूरा किया जाए। उच्च सरकारी सूत्रों के अनुसार सभी डिप्टी कमिश्नरों को आदेश दिये गए हैं कि वह आरक्षण संबंधी नोटीफिकेशन कल 4 दिसम्बर सायं तक जारी कर दें, क्योंकि राज्य के चुनाव कमिशन को चुनावों के कार्यक्रम संबंधी ऐलान 5 या 6 दिसम्बर को कर देने के लिए कहा गया है। पंचायती चुनावों के लिए नामांकन 15 दिसम्बर को शुरू कर दिये जाने का कार्यक्रम है।