खुफिया एजेंसियों से मिले इनपुट :गांव बस्ती गुलाब सिंह वाली पुलिस छावनी में तबदील

ममदोट, 5 दिसम्बर( गुरप्रीत सिंह संधू) : खुफिया एजेंसियों के द्वारा मिले इनपुट पर जिला फिरोजपर पुलिस ने थाना ममदोट के अधीन आते गांव बस्ती गुलाब सिंह वाली में घेरा डालकर सर्च अभियान चलाया। बुधवार सुबह जिला पुलिस के अधिकारियो ने जवानों को साथ लेकर गांव को चारों तरफ से घेर कर घर-घर की तलाशी ली। सूत्रों ने बताया कि पुलिस को इनपुट मिला था कि गांव बस्ती गुलाब सिंह वाली के एरिया में पाक कंपनी की सिम एक्टिवेट है व मिली लोकेशन के आधार पर पुलिस ने घर-घर जाकर तलाशी ली। पता चला है कि मंगलवार रात्रि भी ज़िला पुलिस के उच्चाधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस ने गांव के कुछ घरों में रेड की थी परंतु पुलिस के हाथ कुछ नही लगा। देर रात्रि तक गांव खंगालने के बाद बुधवार सुबह फिर ज़िला पुलिस ने गांव में दबिश देकर गांव को घेर लिया। रेड का नेतृत्व डीएसपी देहाती लखवीर सिंह कर रहे थे। पुलिस के गांव के आस पास बनी ढाणियों में भी दबिश देकर सर्च अभियान चलाया। पुलिस के जवानों के साथ महिला पुलिस कर्मी भी बड़ी संख्या में थी। बुधवार को चलाये गए सर्च अभियान में पुलिस के हाथ कुछ नही लगा। दुपिहर को गांव में पहुंचे आईजी पुलिस मुखविंदर सिंह छीना व एसएसपी प्रीतम सिंह ने पत्रकारों को सिर्फ इतना बताया कि उनको खुफिया एजेंसियों के द्वारा मिले इनपुट के आधार पर गांव में तलाशी अभियान चलाया गया है। इनपुट क्या है इस पर उन्होंने कुछ भी बोलने से मना कर दिया। किसी संदिग्ध को काबू किये जाने के मामले पर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई भी मामला नहीं। उन्होंने इस तलाशी अभियान के बारे में कुछ और बताने से साफ मना कर दिया।पूरे गांव मे सहम का माहौल है। इस समय पर जिले की पुलिस टीम मे थाना प्रभारी ममदोट रणजीत सिंह, इंस्पैकटर जसपाल सिंह भट्टी,इन्स्पेक्टर हरदेव प्रीत सिंह,सब इंस्पैक्टर अभिनव चौहाण व अन्य अधिकारी और बड़ी गिनती मे पुलिस के जवान भी मौजूद थे। खबर लिखे जाने तक गांव मे पुलिस मैजूद थी और पुलिस द्वारा  गांव के पास  खेतों मे खड़ी फ़सलो मे सर्च अभियान चलाया जा रहा था।