आस्ट्रेलिया ने गत वर्ष से दो गुना नागरिकता दी

सिडनी, 8 दिसम्बर (हरकीरत सिंह संधर): आस्ट्रेलिया में नागरिकता लेने के लिए लम्बी लाइन लगी है तथा सरकार ने भी इस मल्टी कल्चरल अफेयर के मंत्री डेविड कोलमैन ने बताया है कि 2018 जुलाई व अक्तूबर में 45000 नागरिकता के लिए विनयपत्र पर कार्रवाई की गई तथा जिनमें से 39 हज़ार विनय पत्र को सिटीजनशिप के लिए पास कर दिया है। इस समय दौरान 2017 में केवल 15,500 विनय पत्रों को पास किया गया था। इस दुगनी से अधिक तेज़ी के लिए स्टाफ में भी वृद्धि की गई है। यहां गौरतलब है कि 2015 के बाद नागरिकता के लिए अच्छे चरित्र के साथ-साथ आस्ट्रेलिया संबंधी आधारित टैस्ट में भी बदलाव किया था जिससे बढ़िया परिणाम मिल रहे हैं। संबंधित मंत्री के अनुसार आस्ट्रेलिया सिटीज़न को आस्ट्रेलियन कायदे कानून व कद्रों कीमतों संबंधी मूल जानकारी होनी चाहिए।