जल आपूर्ति व स्वच्छता हेतु राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आगाज़

चंडीगढ़, 10 जनवरी (बिक्रमजीत सिंह मान) : महात्मा गांधी राज्य लोक प्रशासन संस्था पंजाब (मगसीपा) तथा जल आपूर्ति व स्वच्छता मंत्रालय द्वारा प्रबंधन सूचना प्रणाली तथा सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली पर दो दिवसीय राष्ट्रीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में  पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू व कश्मीर, जल सप्लाई व स्वच्छता मंत्रालय के 100 के लगभग वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए पंजाब जल सप्लाई व स्वच्छता विभाग की सचिव तथा मगसीपा की डायरैक्टर श्रीमती जसप्रीत तलवार ने राष्ट्रीय पेयजल कार्यक्रम की ज़रूरत को पूरा करने के लिए संगठित प्रबंधन सूचना प्रणाली संबंधी आंकड़ों को मजबूत करने का आह्वान किया जो जल कवरेज, जल गुणवत्ता तथा ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की सप्लाई संबंधी निगरानी पर केन्द्रित है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जल स्तर पर एक मंच होना चाहिए ताकि ग्रामीण जल सप्लाई व स्वच्छता की कवरेज में राज्यों की दर्जाबंदी को मापने के अलावा प्रणालियों की कमजोरियों को पहचाना जा सके। उन्होंने आशा व्यक्त की कि राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रम में भाग लेने वाले विभिन्न राज्यों के जल सप्लाई कार्यक्रमों को लागू करने के रास्ते में आने वाली विभिन्न समस्याओं का उचित समाधान करने के लिए मुद्दों पर विचार चर्चा करेंगे। उन्होंने इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के लिए मगसीपा का चयन करने हेतु केन्द्र सरकार का धन्यवाद किया।  इस अवसर पर पंजाब जल सप्लाई तथा स्वच्छता निदेशक अश्वनी शर्मा, केन्द्र सरकार के जल सप्लाई तथा स्वच्छता मंत्रालय के डायरेक्टर अजय कुमार यादव, एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक पी.के. सक्सेना, केन्द्र के जल सप्लाई विभाग के प्रशिक्षण प्रबंधक बी.आर. गुप्ता तथा मगसीपा के जनरल मैनेजर (प्रशिक्षण) कर्नल दलबीरा सिंह ने सम्बोधित किया।