गढ़शंकर में शिरोमणि कमेटी के कॉलेजों की 16वें खालसाई खेल उत्सव का आगाज़

गढ़शंकर, 23 अक्तूबर - (धालीवाल) - शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रबंध अधीन चल रहे उच्च शिक्षा कॉलेजों के 16वें खालसाई खेल उत्सव का स्थानीय बब्बर अकाली मेमोरियल खालसा कॉलेज में सिख परंपरा के अनुसार आरंभ हो गया। इस मेले का उद्घाटन शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल द्वारा खालसाई झंडा फहराकर किया गया। श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित और कालेज की 50वीं वर्षगांठ के मौके आयोजित किये गए खालसाई खेल उत्सव में 38 कॉलेजों के करीब 3 हजार छात्रों ने उत्साह के साथ हिस्सा लिया और शुरुआत के मौके खालसाई रंग में सजे अलग-अलग कॉलेजों के छात्रों ने बड़ी संख्या में मार्च पास्ट में हिस्सा लिया। उद्घाटन समारोह के मौके अपने संबोधन में शिरोमणि कमेटी के प्रधान भाई गोबिन्द सिंह लोंगोवाल ने कहा कि शिरोमणि कमेटी कॉलेजों के खालसाई खेल उत्सव का उद्देश्य युवाओं को सिख विरासत  से जोड़कर उनमें गुरू साहिबान की विचारधारा का संचार करना है।