जालन्धर : अध्यापक से परेशान 9वीं कक्षा की छात्रा द्वारा आत्महत्या

चौगिट्टी/जंडूसिंघा, 6 फरवरी (नरेन्द्र लागू): थाना रामा मंडी के अंतर्गत आते दोमोरिया पुल के नज़दीक कपूर कालोनी की निवासी एक नाबालिग लड़की द्वारा अपने स्कूल के एक अध्यापक से परेशान होकर आज अपने घर में पंखे से चुनरी बांध कर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली गई। मृतका की पहचान तनवी मेहता पुत्री राजेश मेहता के रूप में हुई बताई गई है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी जीवन सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर वह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंचे व जांच शुरू की। उन्होंने कहा कि जिस जगह लड़की द्वारा फंदा लगाया गया वहां उसके द्वारा लिखा गया 3 पेज़ों का सुसाइड नोट मिला जिसमें मृतका द्वारा अपनी मौत का ज़िम्मेवार पठानकोट बाईपास के नज़दीक स्थित एक स्कूल जहां वह 9वीं कक्षा की छात्रा थी, के एक अध्यापक नरेश कपूर पुत्र अश्वनी कपूर वासी रैनक बाज़ार जालन्धर को बताया गया, जिसमें उसके द्वारा उक्त अध्यापक पर मानसिक तौर पर तंग-परेशान करने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने कहा कि मिले सुसाइड नोट के मद्देनज़र उक्त अध्यापक विरुद्ध 306 के तहत केस दर्ज कर उसको गिरफ्तार कर लिया गया है तथा कल 7 फरवरी को उसको अदालत में पेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि मृतका का पिता प्रापर्टी का काम करता है तथा अपनी बेटी को लटकते हुए सबसे पहले उसने ही देखा तथा इसके उपरांत एकत्र हुए पारिवारिक सदस्यों द्वारा उसको नीचे उतारा गया।