जालन्धर में पाक के लिए काम करता जासूस काबू 

अमृतसर, 15 मार्च (रेशम सिंह) : पंजाब पुलिस के इंटैलीजैंस व अन्य खुफिया एजेंसियों द्वारा जालंधर छावनी में इलैक्ट्रीशियन के तौर पर कार्य कर रहे एक जासूस का पर्दाफाश कर दिया गया है जो कि पाकिस्तान को देश के गुप्त राज दे रहा था। स्टेट स्पैशल आप्रेशन सैल अमृतसर द्वारा उसको गिरफ्तार किया गया है जिसके पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन भी बरामद कर लिए हैं। इससे पूछताछ करने के लिए यहां अदालत में पेश करके चार दिन का रिमांड ले लिया गया है। गिरफ्तार किए कथित जासूस की पहचान राज कुमार निवासी फाज़िल्का वर्तमान निवासी दशहरा मैदान नलवा रोड, जालंधर के तौर पर हुई है। पुलिस द्वारा की गई शुरूआती पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि वह 2013 से जालंधर छावनी की एमईएस में बिजली कर्मचारी के तौर पर कार्य कर रहा था जिसकी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के साथ सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी। उसको पाकिस्तान द्वारा भारत-पाक सीमा पर सैन्य गतिविधियों व भारतीय सेना की यूनिटों के बारे में जानकारी देने के लिए कहा गया था। उसने पूछताछ में यह बात मानी कि उसने सोशल मीडिया द्वारा पाकिस्तान को अपने देश की सैन्य गतिविधियां व संवेदनशील जानकारी सांझी की थी। इतना ही नहीं उसने पाक खुफिया एजेंसियों के संचालकों को भारतीय सैन्य अधिकारियों के मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करवाए थे। डीएसपी गुरिंदरपाल सिंह नागरा ने बताया कि जासूस से और पूछताछ करने के लिए माननीय अदालत से 19 मार्च तक के लिए पुलिस रिमांड लिया गया है।