नासिक में आवासीय क्षेत्र में भटक रहे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने किया काबू
नासिक, 24 नवंबर - महाराष्ट्र के नासिक में आवासीय क्षेत्र में भटक रहे तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ा। इस मौके वन विभाग में RFO विवेक भदाने ने बताया, "कल रात एक नर तेंदुए को बचाया जिसकी उम्र 5 साल है। भारी भीड़ में भी तेंदुए ने हमला नहीं किया। लोगों के हल्ला करने पर भी वह एक जगह बना रहा।"
#नासिक
# आवासीय क्षेत्र
#तेंदुए
# वन विभाग
# काबू