सारागढ़ी फाऊंडेशन द्वारा अक्षय कुमार को ‘ग्लोबल एम्बैस्डर’ बनाने की घोषणा


लुधियाना, 19 मार्च (कविता खुल्लर): दुनिया के इतिहास में दर्ज शूरबीरता भरी लड़ाईयों में एक सारागढ़ी की लड़ाई के गौरवमयी इतिहास को समूचे विश्व के लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्यरत सारागढ़ी फाऊंडेशन ने एक इतिहासिक फैसला लेते हुए बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को अपनी संस्था का ‘ग्लोबल एम्बैसडर’ बनाने की रस्मी तौर पर घोषणा की है। प्रैस को जानकारी देते हुए फाऊंडेशन के मीडिया सलाहकार स. रणजीत सिंह खालसा ने बताया कि 36 सिख रैजीमैंट के बहादुर 21 सिख फौजियों की शहीदी याद को समर्पित डायरैक्टर अनुराग सिंह द्वारा बनाई गई फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार द्वारा निभाई गई बेहतर भूमिका को मुख्य रखते हुए गत शाम चेयरमैन गुरइंद्रपाल सिंह जोशन ने साथियों सहित बैठक के उपरांत अक्षय कुमार को संस्था का ‘ग्लोबल एम्बैसडर’ बनाने का फैसला किया। इससे सारागढ़ी जंग पर बनी फिल्म केसरी की प्रोमोशन के लिए पंजाब में उच्च तौर पर पहुंचे बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को बतौर सारागढ़ी फाऊंडेशन का ‘ग्लोबल एम्बैसडर’ का ऐलान करके उन्हें सम्मानित किया। बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार को सम्मानित करने मौके सारागढ़ी फाऊंडेशन के प्रधान ब्रिगेडियन कुलदीप सिंह काहलों, जनरल मनजीत सिंह, मीडिया सलाहकार रणजीत सिंह खालसा, संयुक्त सचिव तरणवीर सिंह बैनीपाल, फिल्म केसरी के डायरैक्टर अनुराग सिंह विशेष रूप से उपस्थित थे।