काली मिर्च में तेज़ी नहीं

नई दिल्ली, 25 मार्च (एजैंसी) : आयातित मालों तथा नई फसल के कारण घरेलू बाजारों में पिछले कुछ समय से कालीमिर्च का व्यापार सुस्त बना हुआ है। आगामी समय में इस प्रमुख किराना जिंस में तेजी आने की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। केरल और कर्नाटक जैसे दोनों प्रमुख उत्पादक राज्यों में कालीमिर्च की नई फसल आ रही है। कर्नाटक की प्रमुख मंडियों में कालीमिर्च मरकरा की कीमत 320/330 रुपए प्रति किलोग्राम के आसपास बनी होने की जानकारी मिली। कोच्चि में आवक नगण्य होने के बाद भी हाल ही में आई मंदी के बाद वहां कालीमिर्च हाल ही में 5 रुपए घटकर फिलहाल 335/345 रुपए प्रति किलोग्राम पर बनी हुई है।