चुनावी घोषणा-पत्र को लागू करने के लिए कानून बनाकर पार्टियों को पाबंद किया जाये - बादल

श्री मुक्तसर साहिब, 26 मार्च - (रणजीत सिंह ढिल्लों) - पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज श्री मुक्तसर साहिब के गांव करमगढ़ में पत्रकारों से बातचीत करते कहा कि चुनावी घोषणा-पत्र को लागू करने के लिए ऐसा कानून बनना चाहिए, जिससे पार्टियों को वादे पूरे करने के लिए पाबंद किया जाये। एम्स संबंधी कांग्रेस के झूठे प्रचार की निंदा करते उन्होंने कहा कि हरसिमरत कौर बादल के प्रयासों से ही केंद्र सरकार की ओर से यह प्रोजेक्ट पंजाब को दिया गया है और इसका काम बठिंडा में चल रहा है। बादल ने इस गांव में पिछले दिनों में हुई अलग-अलग मौतें और पीड़ित परिवारों के साथ दुख भी व्यक्त किया।