धूम मचाएगी ऋ तिक-दीपिका की जोड़ी 

दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन के एक साथ वाली ‘फाइटर’ का ऑफिशियल अनाउंसमेंट ऋतिक के जन्मदिन पर किया जा चुका है। इसे सिद्धार्थ आनंद अपने प्रोडक्शन हाउस के अंतर्गत निर्देशित करेंगे। इसके साथ सिद्धार्थ आनंद पहली बार फिल्म प्रोडक्शन में कदम रखने जा रहे हैं।  सिद्धार्थ ने ‘मारफ्लिक्स’ नाम से अपना जो प्रोडक्शन हाउस स्थापित किया है, इसके अंतर्गत वो ज्यादातर एक्शन फिल्में ही बनाएंगे। सिद्धार्थ का मानना है कि ऋतिक और दीपिका को एक साथ लाना उनके जीवन का सबसे रोमांचक क्षण है।   ‘फाइटर’ का बजट 250 करोड़ होगा। माना जा रह है कि बॉलीवुड की सबसे महंगी और सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक होगी। इसमें ऑडियंस को इंटरनेशनल लेवल के अनेक एक्शन सीन देखने को मिलेंगे। देशभक्ति के इर्द गिर्द बुनी गई कहानी से भरपूर भी होगी। ‘फाइटर’ में ऋतिक रोशन एक एयरफोर्स ऑफिसर के किरदार में होंगे जो फाइटर जेट उड़ाते नजर आएंगे। 
आदित्य चोपड़ा की ‘धूम’ सिरीज के चौथे पार्ट को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है। इस फ्रेंचाइजी के पहले भाग में जॉन अब्राहम दूसरे में ऋतिक रोशन और तीसरे में आमिर खान ने जबर्दस्त एक्शन से दर्शकों को काफी इंप्रेस किया था। दीपिका और ऋतिक रोशन पिछले कई सालों से इंडस्ट्री में हैं लेकिन अब तक दोनों एक साथ कभी नज़र नहीं आए।  आदित्य चोपड़ा किसी तरह दोनों को, एक साथ किसी प्रोजेक्ट में लाने के लिए बरसों से काम कर रहे हैं लेकिन इस मामले में उनके शार्गिद रह चुके सिद्धार्थ आनंद ने ‘फाइटर’ की घोषणा के साथ मैदान मार लिया है। (युवराज)
-सुभाष शिरढोनकर