ब्रिटिश मंत्री प्रीति पटेल से जुड़े नस्लवादी वीडियो के मामले में दो लोगों पर कार्रवाई

लंदन,10 जून - ब्रिटेन की गृह सचिव प्रीति पटेल पर निशाना साधने वाले एक नस्लवादी सोशल मीडिया वीडियो के संबंध में दो लोगों को बुधवार को काबू किया गया था। ब्रिटेन की क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) ने कहा कि जैक हैंडरसन (28) और रॉबर्ट कमिंग (26) पर इस साल जनवरी में भारतीय मूल की 49 वर्षीय कैबिनेट मंत्री पटेल पर निशाना साधकर बनाये गये वीडियो के बारे में शिकायत होने पर मामला दर्ज किया गया। दोनों को 29 मई को अदालत में तलब किया गया था और अब उन्हें 29 जून को इंग्लैंड के ईस्ट मिडलैंड रीजन में नॉटिंघमशायर की मैन्सफील्ड मजिस्ट्रेट अदालत में पेश होना है।