सुल्तानविंड रोड पर चली गोलियां, नौजवान की मौत

अमृतसर, 18 जुलाई - (गगनदीप शर्मा) - सुल्तानविंड रोड पर देर रात गोलियां चलने का मामला सामने आया है। जिसमें एक नौजवान की मौत हो गई। मृतक की पहचान करनबीर सिंह (18) निवासी आज़ाद नगर सुल्तानविंड रोड अमृतसर के रूप में बताई जा रही है। 

#सुल्तानविंड रोड
#गोलियां
# नौजवान
# मौत