केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने गुरुग्राम में हेली हब बनाने के लिए प्रस्ताव मांगा है - सीएम खट्टर

चंडीगढ़, 13 अक्टूबर - केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाक़ात के बाद हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि केंद्रीय उड्डयन मंत्री ने गुरुग्राम में हेली हब बनाने के लिए प्रस्ताव मांगा है। अगर दिल्ली हवाई अड्डे के पास हेली हब बनेगा तो हेलीकॉप्टर को उतरने की सुविधा होगी, जिससे जनता को सुविधा होगी।

#केंद्रीय
#उड्डयन
#मंत्री
#ने
#गुरुग्राम
#में
#हेली
#हब
#बनाने
#के
#लिए
#प्रस्ताव
#मांगा
#है
#-
#सीएम
#खट्टर