कोरोना के दौरान मरने वाले वकीलों के परिवारों को दी गई सहायता - केजरीवाल

नई दिल्ली, 24 नवम्बर - दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "दिल्ली के वकीलों के लिए योजना बनाई गई थी जिसमें वकीलों को जीवन बीमा और मेडिकल इंश्योरेंस मिलता है। इस योजना का फायदा कोरोना के समय वकीलों को मिला। 122 वकील ऐसे हैं जिनकी कोरोना के कारण मौत हो गई, उन्हें जीवन बीमा के तौर पर 10 लाख रुपए दिए गए।" उनका कहना था कि, "लगभग 1,220 वकील ऐसे हैं जो कोरोना के समय में अस्पताल में भर्ती हुए जिनका खर्चा इस योजना के अंतर्गत दिल्ली सरकार ने उठाया।"   

#कोरोना
#के
#दौरान
#मरने
#वाले
#वकीलों
#के
#परिवारों
#को
#दी
#गई
#सहायता
#-
#केजरीवाल