युवा अवस्था में कभी स्वार्थ का विचार नहीं आता - सीएम खट्टर 

पंचकुला, 23 जनवरी - पंचकुला में यूथ प्रीनेउर ट्रेनिंग कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि, "युवा अवस्था में कभी स्वार्थ का विचार नहीं आता है बल्कि मुझे कुछ करना है ये जज़्बा और भावना होती है। देश और समाज के लिए काम करने के लिए विचार आने की परिपक्व आयु युवा अवस्था होती है। इस युवा अवस्था में अच्छी विचार आ जाए तो वो अच्छी दिशा में निकल जाता है और थोड़ी गलत विचार आ जाए तो विध्वंसक भी यही युवा होता है।

#युवा
#अवस्था
#में
#कभी
#स्वार्थ
#का
#विचार
#नहीं
#आता
#-
#सीएम
#खट्टर