प्रदर्शन करना हमारा लौकतांत्रिक अधिकार है - मौलाना रिजवी


नई दिल्ली, 11 जून - ऑल इंडिया तंजीम उलेमा-ए-इस्लाम के महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा, “पैगंबर मुहम्मद फरमाते हैं एक अच्छा मुसलमान वो है जिसके हाथ और जबान से किसी को कोई तक तकलीफ न हो। हम तमाम मुसलमान से गुजारिश करना चाहते हैं हम पैगंबर और इस्लाम को मानने वाले है, जिसने हमें अमनव शांति का पैगाम दिया। ”उन्होंने कहा, “एहतिजाज (प्रदर्शन) करना हमारा जम्हूरी हक (लौकतांत्रिक अधिकार) है और एहतिजाज होना चाहिए लेकिन कानून के दायरे में रह कर। इसलिए मेरी तमाम लोगों से अपील है कि वे अमन-शांति का दामन न छोड़े, कानून के दायरे में रह कर प्रदर्शन करें।”