राजस्थान: जोधपुर में घर में काम करने वाले 4 नौकरों ने की लूटपाट

जोधपुर, 6 नवंबर - जोधपुर में घर में काम करने वाले 4 नौकरों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दी। DCP अमृता दुहान ने बताया, "हमें सुबह सूचना मिली थी जिसके बाद हम यहां पहुंचे। हमें पूछताछ में पता चला कि घर के मालिक ने दिल्ली की एक एजेंसी के माध्यम से 2-3 महिने पहले नौकर रखे थे।"

#राजस्थान: जोधपुर में घर में काम करने वाले 4 नौकरों ने की लूटपाट