सराज की ग्राम पंचायत अणाह में भूस्खलन से एक शख्स की दर्दनाक मौत
गोहर 23 अगस्त- हिमाचल प्रदेश में जहां बरसात थमने का नाम नहीं ले रही वहीं पर भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही है ।आज हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के विधानसभा सराज की ग्राम पंचायत अणाह के झौंट गांव में भूस्खलन के चलते एक चार कमरों का मकान जमींदोज हो गया जिसमें 42 वर्षीय तेज सिंह पुत्र लोहारू राम की मलबे में दबने से मौत हो गई। प्रधान ग्राम पंचायत अणाह तारा चंद व अन्य प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया यह घटना सुबह लगभग 9:30 बजे हुई जब अत्यधिक बारिश के कारण भूस्खलन हो रहा था घर के अन्य सदस्य निकल गए यह शख्स पशुधन को निकालने के लिए घर के अंदर गया पीछे से अचानक लैंडलाइन हुआ और मलवे में यह शख्स जिसका नाम तेज सिंह पुत्र लोहारू राम की दबाकर मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं पर एक अन्य घटना में ग्राम पंचायत शुक्ला में भी बादल फटने की घटना सामने आई है जिसमें कुकल्हा का एक स्कूल सहित कुछ मकान भूस्खलन की स्पीड में आ गए हैं जिसमें एक 20 वर्षीय नवयुवक नोख सिंह पुत्र जयचंद जो कि घर की गौशाला में बंधी भेड़ों को बाहर निकालने के लिए गया और लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इन दो दुखद घटनाओं से पूरा सराज क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है ।वहीं पर कार्यकारी एसडीम गोहर मित्र देव ने बताया कुक्लाह में जहां पर एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है वहीं पर एक शख्स गंभीर रूप से घायल हुआ है एनडीआरएफ की टीम वहां पर पहुंच चुकी है और बचाव कार्य जारी है ।वहीं पर ग्राम पंचायत अणाह की में भी स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुटे हुए हैं । प्रशासनिक अधिकारी भी वहां पहुंच रहे हैं मगर रास्ते बंद होने की वजह से कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । प्रशासन ने लोगों को आगाह किया गया है बरसात में अपने आप को सुरक्षित रखें जहां पर लगता है यह क्षेत्र भूस्खलन की चपेट में आ सकता है या कहीं पर घर में दरारें पड़ी है तो कृपया उन घरों को खाली कर दें और सुरक्षित जगह पर अपने आप को ले जाया जाए। स्थानीय लोग प्रशासन को इसकी जानकारी दें ताकि प्रशासन हर प्रकार से संभव मदद कर सके।