750 से ज्यादा बांधों को 10,000 करोड़ के खर्च से बनाया जा रहा बेहतर- गजेंद्र सिंह शेखावत

नई दिल्ली, 14 सितम्बर - केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि पीएम के नेतृत्व में हमने बांध सुरक्षा का मानकीकरण करने और व्यवस्थित ढांचा बनाने के लिए 2021 में लोकसभा और राज्यसभा में कानून पारित किया। इस कानून के पारित होने के बाद से सभी राज्यों ने बांध सुरक्षा कानून के मुताबिक तैयारियां कर ली हैं। पुनर्वास और सुधार परियोजना के तहत 750 से ज्यादा बांधों को 10,000 करोड़ रुपए के खर्च से बेहतर बनाया जा रहा है।