इस्कॉन ने बीजेपी सांसद मेनका गांधी के बयान की निंदा की, आरोपों को बताया गलत 

नई दिल्ली, 27 सितम्बर - बीजेपी सांसद मेनका गांधी की टिप्पणी पर इस्कॉन के संचार निदेशक वृजेंद्र नंदन दास ने कहा कि इस्कॉन मेनका गांधी द्वारा दिए गए झूठे बयानों की निंदा करता है। उन्होंने आधारहीन बयान दिया है। इस्कॉन की अनंतपुर गौशाला में 240 से अधिक गायें हैं जो बिल्कुल भी दूध नहीं देती हैं। वहां सिर्फ 18-19 गायें ही दूध देती हैं। सभी गायों की बहुत प्यार से देखभाल की जाती है। गौशाला का दौरा करने पहुंचे डीएम, सांसद, विधायक और स्वास्थ्य अधिकारियों समेत अधिकारियों ने कहा कि मेनका गांधी का बयान बिल्कुल गलत है।

#इस्कॉन
# बीजेपी सांसद
# मेनका गांधी