एक और सच्चाई यह है कि हिंदूस्तान को 90 अफसर चलाते हैं- राहुल गांधी

मध्य प्रदेश, 30 सितम्बर - कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कानून RSS वाले लोग बनाते हैं, कानून अफसर बनाते हैं, कानून भाजपा के सांसद और विधायक नहीं बनाते। एक और सच्चाई यह है कि हिंदूस्तान को 90 अफसर चलाते हैं। मैं हिंदूस्तान के सभी OBC से पूछता हूं नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सरकार में आपकी भागीदारी है। आप बताइए इन 90 अफसरों में OBC कितने हैं। 

#एक और सच्चाई यह है कि हिंदूस्तान को 90 अफसर चलाते हैं- राहुल गांधी