कांग्रेस किसानों के साथ है - मल्लिकार्जुन खड़गे

लुधियाना, 11 फरवरी (पंजाब मेल) - तीन काले कानूनों के निलंबन को 'मोदी की चाल है' करार देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इन कानूनों को रद्द करने की अधिसूचना का अभी भी इंतजार है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इन कानूनों को हटाएगी।  अगर पार्टी 2024 में सरकार बनाती है। उनका बयान ऐसे समय आया है जब कुछ किसान संगठनों ने न्यूनतम समर्थन मूल्य और अन्य कानूनों की अपनी मांगों को लेकर अपने समर्थकों से 13 फरवरी को "दिल्ली चलो विरोध" का आह्वान किया है। जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, तब तक उनके दिल्ली बॉर्डर पर बैठे रहने की संभावना है।