सच्चे प्यार की तलाश!

उस हीरोइन को सच्चे प्यार की तलाश है। वैसे तो आजकल हर कोई सच्चे प्यार की तलाश में भटक रहा है लेकिन वह पता नहीं कहां छुप कर बैठा है, मिलता ही नहीं। हीरोइन बेचारी भी हर बार विफल हो जाती है। ‘दुनिया में हम आए हैं तो जीना ही पड़ेगा, जीवन है अगर जहर तो पीना ही पड़ेगा’ यह सोच कर हीरोइन विफलता का जहर पीती रहती है, जीती रहती है, मगर सच्चे प्यार की तलाश में भी लगी रहती है। तन, मन और धन से। बड़ी जिद्दी है हीरोइन। तलाश में लगी है, तो लगी है। यह सोच कर कि ‘होंगे कामयाब एक दिन। मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास, हम होंगे कामयाब एक दिन।’ उसे बचपन में पढ़ी यह पंक्ति भी याद है, ‘नर हो न निराश करो मन को’। 
 बहुत पहले उसे मिस्टर ‘क’ से प्यार हुआ था। उसके साथ हीरोइन दुनिया भर की सैर करके लौटी। पूरे बिंदास और पूर्णत: समर्पित.भाव से। लौटी तो फिल्मी पत्रकारों ने पूछ लिया, ‘अब शादी कब होगी?’, तो हीरोइन ने चहकते हुए कहा, ‘अभी तो मेरा प्यार अंडर ट्रायल है। जब लगेगा, मुझे सचमुच में मेरा सच्चा प्यार मिल गया है, उसी दिन शादी कर लूंगी, मां कसम।’ लोग चर्चा करने लगे, ‘कितनी अच्छी है हीरोइन। आज के दौर में भी सच्चे प्यार की तलाश कर रही है। कमाल है।’ लेकिन ट्रेजेडी देखिए, कुछ ही महीने बाद मिस्टर ‘क’ ने सच्चे प्यार को गच्चा दे दिया और वह किसी और का हो गया। यह देख कर हीरोइन कुछ सेकेंड के लिए तो दुखी हुई, ‘नर्भसा’ (यानी नर्वस हो) गई, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। सच्चे प्यार की तलाश में जी. जान से लगी रही। और एक दिन अचानक पंचतारा होटल की एक पार्टी में उसे स्मार्ट ‘ख’ मिल गया।  तब उसे लगाए अरे, यही तो है मेरा सच्चा प्यार। वह ‘ख’ के संग हो ली। खूब फोटो शूट हुआ। फिर वही पुराना सिलसिला चला। 
कभी अमरीका, कभी लंदन, तो कभी दुबई की सैर। हीरोइन हमेशा की तरह प्रसन्नचित्त होकर लौटी कि चलो अब उसकी तलाश पूरी हुई। लेकिन विधि का विधान कुछ और ही था। उसकी पटकथा में कुछ और लिखा था। यही कि ‘ख’ को अचानक दूसरी हीरोइन रास आने लगी और उसने अपनी पुरानी हीरोइन को टाटा बाय-बाय कहते हुए प्यार का रथ दूसरी ओर मोड़ लिया। ‘ख’ की बेवफाई पर हीरोइन को गुस्सा तो खूब आया पर  वह कर भी क्या सकती थी। वह मन-ही-मन गुनगुना उठी, ‘इस भरी दुनिया में कोई भी हमारा ना हुआ। गैर तो गैर है, अपनों का सहारा ना हुआ।’ लेकिन सच्चे प्यार की उसकी पारम्परिक तलाश जारी रही। और तलाश लंबा नहीं चला। कुछ ही दिनों में उसे मिस्टर ‘ग’ मिल गये। ‘ग’ ने फिल्मी स्टाइल में विश्वास दिलाया, ‘पकड़ेंगे तेरा हाथ तो फिर हाथ न छोड़ेंगे’।  हीरोइन खुश हो गयी। 
उसने लपक कर ट्वीट किया, ‘मैं जिस सच्चे प्यार की तलाश में थी, लगता है अब मिल गया है।’ लोगों ने बधाइयां दी। पार्टी-शॉर्टी हुई। फिल्मी पत्रकारों ने फिर पूछा, ‘मैडम, यह तो बताइए शादी कब हो रही है?’ इस बार पैंतीस की उम्र पार कर चुकी हीरोइन गुस्से में बोली, ‘शादी? व्हाट शादी? माई फुट!! इतनी जल्दी क्या है? पूरा जीवन पड़ा हुआ है। अभी कुछ और फिल्में कर लूं। उसके बाद सोचूंगी। अभी मेरी उम्र ही क्या है। बीस-बाईस साल की,  बस!!’ पत्रकारों ने स्टोरी छाप दी, ‘हीरोइन अभी शादी नहीं करेगी। ‘ग’ के साथ अभी अंडर ट्रायल है उसका रिश्ता’।  हीरोइन खुश। अच्छा प्रचार हो गया। ‘ग’ के साथ हीरोइन सुख-चैन के साथ रह रही थी, लेकिन रामा-रामा हो गया ड्रामा। गजब हुई गवा रे। होनी को कौन टाल सकता है। एक दिन अचानक हीरोइन ने देखा, ‘ग’ तो किसी और सुंदरी के साथ नैन मटक्का कर रहा है। हीरोइन बचपन से ही बोल्ड रही। आंसू बहाने का सवाल ही नहीं। उसे बड़ा गुस्सा आया। वह अपने प्यार की बेवफाई का जवाब देने के लिए तैयार हो गयी। ‘ग’ की बेवफाई पर उसने करारा ट्वीट किया, ‘अरे, तू नहीं और सही, और नहीं और सही।’ कौनो कमी है का इस दुनिया में? ‘और कुछ दिन बाद ही हीरोइन को उसका नया प्यार मिल ही गया। मिस्टर ‘घ’ एक अरबपति प्रेमी। हीरोइन ने मीडिया को चहकते हुए बताया ‘अब मेरे सच्चे प्यार की तलाश पूरी हो गयी है। यह एकदम फाइनल है।’ हीरोइन ‘घ’ के साथ भी पूरी दुनिया की सैर करके लौटी है। हर जगह हीरोइन ‘घ’ के साथ ही नज़र आती है। बाहों में बाहें डाले। लोगों को यकीन हो गया है कि अब हीरोइन की सच्चे प्यार की तलाश अंतिम पड़ाव पर पहुंच गयी है। फिर भी कुछ लोग ‘डाउट’ में हैं कि कहीं? भी क, ख और  ग की तरह कुछ ही महीने में आउट न हो जाये। लोग इंतज़ार में हैं। देखना यही है कि हीरोइन का नया ट्वीट अब क्या और कैसा आता है। जैसे सबके दिन फिरते हैं, हीरोइन के दिन भी फिरें और इस बार उसका सच्चा प्यार सचमुच सच्चा ही निकले और वह विवाह बंधन में बंध जाये। देखो, क्या होता है। 

मो. 9425212720

#सच्चे प्यार की तलाश!