ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ा
बाबा बकाला साहिब, (अमृतसर), 6 अक्टूबर (शीलिंदरजीत सिंह राजन) - हाल ही में हुई बारिश के मद्देनजर ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ने की खबर मिली है। सिंचाई विभाग के अधिकारी उमेद सिंह ने बताया कि नदी में लगे गेज के अनुसार आज ब्यास नदी का उच्चतम जलस्तर 739.30 मापा गया है, जिसका डिस्चार्ज लेवल 85000 क्यूसेक मापा गया है, जो पिछले दिनों 20-21000 क्यूसेक बह रहा था। उन्होंने बताया कि मौसम को देखते हुए जलस्तर में और वृद्धि की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।
#ब्यास नदी