पंजाब भर में 62 नए ओट सेंटर खोलेगी पंजाब सरकार  

तरनतारन, 17 मई - (विकास मरवाहा) - पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आज पंजाब सरकार द्वारा चलाए जा रहे नशा रोको अभियान के अंतर्गत 6 जिलों के डिपो वालंटियर्स को दूसरे पड़ाव की जानकारी देने के लिए तरनतारन पहुंच रहे है। इसके साथ ही वह कार्यक्रम में ओट सेंटर और बड़े प्रोग्राम की भी जिले से शुरुआत करेंगे। पंजाब सरकार ने पंजाब भर में 62 नए ओट सेंटर खोलने का लक्ष्य रखा है। इस कार्यक्रम में डिपो वालंटियर्स को पंजाब को नशा मुक्त करने की शपथ दिलाई जाएगी।

#पंजाब भर
#ओट सेंटर
#खोलेगी
#पंजाब सरकार