लंबे समय के लिए आचार संहिता न लागू की जाए : ब्रह्मपुरा

चंडीगढ़, 1 अप्रैल (एन.एस. परवाना) : लोकसभा के सदस्य व शिरोमणि अकाली दल टकसाली के प्रधान स. रणजीत सिंह ब्रह्मपुरा ने देश के कानूनी विशेषज्ञों को अपील की है कि वह संविधान में ज़रूरी संशोधन करवाएं जिसका उद्देश्य लंबे समय के लिए लोकसभा चुनाव करवाने की आड़ में 2 या 3 माह के लिए आचार संहिता लागू न करने का कोई उपाय निकाला जा सके। ‘अजीत समाचार’ के साथ बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान सिस्टम में लंबा समय आचार संहिता लागू होने से राज्य सरकारों के विकास, सामाजिक व शिक्षण क्षेत्र के कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे बताया गया है कि पंजाब व हरियाणा की साझी राजधानी चंडीगढ़ में 10 मंज़िला सिविल सचिवालय की इमारत जब से लंबी आचार संहिता लागू हुई है, बिल्कुल सुनसान व उजाड़ लग रही है। विकास के कार्य ठप्प पड़े हुए हैं, सरकारी फाईलों को निपटाने के लिए भी एक तरह से ब्रेक लगी हुई है। बाबू लोक व अफसरशाही कार्यालयों में जाती है पर सारे सार्वजनिक कार्य बंद पड़े हैं। मंत्री साहिबान भी लोकसभा चुनाव के नशे में अपने-अपने क्षेत्रों में घूमने फिरने में व्यस्त हैं। भारत के चुनाव कमिशन को भी इस बारे गंभीरता के साथ सोच विचार कर कोई रास्ता निकालना चाहिए।