पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया ने ‘मानव उन्मुखी समाधानों में जिंदगी को बेहतर, सुविधाजनक बनाने’ के विजन को मजबूत किया

मुम्बई, 12 अप्रैल (अ.स.): पैनासोनिक की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी एंकर इलैक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड ने आज खुद को कानूनी रूप से ‘पैनासोनिक लाइफ सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ के रूप में घोषित किया है, जो 1 अप्रैल, 2010 से प्रभावी हैं। इसके साथ ही ब्रांड ने अपनी कॉर्पोरेट पहचान की ‘एंकर बाय पैनासोनिक’ से बदल कर ‘पैनासोनिक’ कर लिया है। यह ‘मानव उन्मुखी समाधानों से जिंदगी को बेहतर, सुविधाजनक बनाने’ के कंपनी के विजन पर आधारित है। पैनासोनिक लाइफ साल्यूशंस इंडिया प्राइवेट (पूर्व में एंकर इलेक्ट्रिकल प्राइवेट लिमिटेड) पिछले पांच दशकों से कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल सेगमेंट में अग्रणी है। कंपनी देश में फैले डीलरों और वितरकों के अपने मजबूत नेटवर्क के माध्यम से इलेक्ट्रिकल उत्पादों की व्यापक शृंखला बेच रही है। राइटिंग डिवाइसेस में एंकर उद्योग अग्रणी है और स्विचगियर्स, वायर्स केवल्स और टैप्स, कंडूइट पाइप्स, लाइटिंग, सोलर, हाउसिंग, पावर टूल्स और इनडोर एयर क्वालिटी (आईएक्यू) में मजबूती से उपस्थित है। हालांकि दोनों प्रमुख ब्राण्ड्स की स्थिति समान रही है। एंकर ने वैल्यू फॉर मनी सेगमेंट को लक्षित किया है, जबकि पैनासोनिक बाज़ार के प्रीमियम वर्ग के लिये है।