डायर ने हंटर  कमीशन से कहा लोगों को मारने तोपें भी लेकर गया था

हत्याकांड की जांच के लिए हंटर कमीशन नियुक्त किया गया। कमीशन के समक्ष ब्रिगेडियर जनरल रेजीनॉल्ड डायर ने स्वीकार किया कि वह गोली चला कर लोगों को मार देने का निर्णय पहले से ही लेकर वहां गया था और वह लोगों पर चलाने के लिए दो तोपें भी ले गया था जोकि बाग के संकरे (तंग) रास्ते से अन्दर नहीं जा पाई थीं। हंटर कमीशन की रिपोर्ट आने पर 1920 में ब्रिगेडियर जनरल रेजीनॉल्ड डायर को पदावनत कर कर्नल बना दिया गया और उसे स्वास्थ्य कारणों से ब्रिटेन वापिस भेज दिया गया। हाउस ऑफ कॉमन्स ने उसका निंदा प्रस्ताव पारित किया लेकिन हाऊस ऑफ लार्ड ने इस हत्याकांड की प्रशंसा करते हुए उसका प्रशस्ति प्रस्ताव पारित किया। लेकिन विश्वव्यापी निंदा के  बाद 1920 में ब्रिगेडियर जनरल रैजीनॉल्ड डायर को इस्तीफा देना पड़ा।
 

#हंटर