प्रमुख शेयर बाजारों की साप्ताहिक समीक्षा : प्रोफिटेकिंग से अंतिम सत्र में शेयर बाजार लुढ़के

मुंबई, 21 अप्रैल (एजैंसी) गत सप्ताह बीएसई व एनएसई में कारोबार ठीक रहा, लेकिन अंतिम सत्र इस बार वीरवार का होने से कारोबारी गतिविधयां धीमी पड़ गयीं तथा बुधवार को ‘महावीर जयंती’ एवं शुक्रवार को ‘गुड फ्राइडे’ के उपलक्ष्य में दोनों इंडैक्स बंद रहे। वैसे कम्पनियों की चौथी तिमाही परिणाम रिपोर्ट के कारण कुछ कम्पनियों के शेयरों में तो निवेश बढ़ा हुआ था, लेकिन कुछ कम्पनियों में घट गया था, क्योंकि उनके शेयरों में बिकवाली का प्रैशर माना गया। वैसे चुनावी माहौल में गर्मी से निवेशकों में जोश बराबर बना हुआ था। बीएसई गत सप्ताह 38767.11 से बढ़त लेकर मंगलवार को 39275.64 अंक पर पहुंचने के बाद इस बार वीरवार को हुए समाप्त सप्ताह में घटकर 39140.28 अंक रह गया। आलोच्य सप्ताह चुनावी माहौल में गर्मी से भारतीय शेयर बाजारों में विदेशी निवेशकों की पकड़ मजबूत बनी हुई थी, जबकि वीरवार को आई रिपोर्ट में विदेशी शेयर बाजारों में निवेशकों की पकड़ कमजोर होने से लगभग वहां 80 प्रतिशत के करीब शेयर बाजारों में कमजोरी दर्ज की गयी थी, जबकि विदेशी निवेशकों का रुख भारतीय शेयर बाजारों की ओर देखा जा रहा था, जिसका सबूत सामने यह रहा कि गत सप्ताह आरम्भ में 38767.11 अंक से सोमवार को सुबह बाजार खुलकर चालू हुआ था जो शाम को बीएसई में शामिल लगभग 75 प्रतिशत कम्पनियों के शेयरों में लिवाली से इंडैक्स को अच्छी गति मिली, जिसमें इस दिन बढ़त लेकर इंडैक्स लिवाली समर्थन से 38905.84 अंक पर पहुंचकर बंद हुआ। इससे अगले दिन मंगलवार को भी बीएसई और बढ़ते हुए 39275.64 अंक पर बंद हुआ। जबकि अगले दिन बुधवार को ‘महावीर जयंति’ के कारण बाजार बंद रहा। इस बार अंतिम कार्यसत्र वीरवार को जब बाजार खुला तो विदेशी निवेशकों की बिकवाली आ जाने से बीएसई शाम को गिरकर बंद हुआ, जिसमें लगभग 80 प्रतिशत शेयरों में प्रोफिटेकिंग अर्थात् मुनाफावसूली बिकवाली दर्ज की गयी, जिसमें ऑटो, बैंकिंग, इन्फ्रा क्षेत्र में सीमेंट, स्टील, तेल, कोल, पॉवर, आईटी कम्पनियों के शेयर शामिल थे। एलएंडटी कम्पनी के शेयर में भी घटकर कारोबार हुआ। कम्पनियों के चतुर्थ यानि अंतिम तिमाही परिणाम भी धीरे-धीरे आ रहे थे। वहीं गत मार्च व अप्रैल शुरुआत में खुदरा व थोक बिक्री व मांग में तेज गति मानी जा रही थी, जिसमें मोटे अनाज, दूध, घी, सब्जियों के अलावा चीनी व खाद्यान्न व मैनुफैक्चरिंग सैक्टर शामिल माने जा रहे थे, जिसके कारण खुदरा व थोक बिक्री मार्च माह की बढ़कर आने से भी दोनों इंडैक्स को समर्थन प्राप्त था। शुक्रवार को ‘गुड फाइडे’ होने से बीएसई व एनएसई में अवकाश रहा, जिस वजह से भी बंद से एक दिन पूर्व प्रोफिटेकिंग मानी जा रही थी।