गेहूं व मक्की में उछाल : मूंग-उड़द-तुवर व चना लुढ़के

नई दिल्ली, 30 जून (एजेंसी): गत सप्ताह मंडियों में गेहूं की आवक टूट जाने एवं साऊथ की लिवाली से दिल्ली-एनसीआर में नीचे वाले भाव से 35/40 रुपए की तेजी आ गयी। मक्की भी नेपाल की लगातार लोडिंग चलने से बिहार की आवक यहां समाप्त हो गयी, जिससे यूपी की 100 रुपए उछल गयी। वहीं दलहनों में, दली हुई दाल की बिक्री एक-चौथाई रह जाने से उत्पादन कम के बावजूद मूंग, उड़द, तुवर 200 रुपए लुढ़क गये। देशी चना व इसकी दाल 100 रुपए नीचे आ गयी। अन्य दलहनों में भी मंदा लिये बाजार बंद हुआ।आलोच्य सप्ताह सरकार को केन्द्रीय पूल में गेहूं खरीद लक्ष्य से 16 लाख टन कम मिला था, अब तक 341.15 लाख टन ही सकल वसूली हो पाई है, जो गत वर्ष अब तक 357 लाख टन खरीद हो चुकी थी। इस बार खरीद लक्ष्य 357 लाख टन का था, जो आवक कमजोर होने से पूरा नहीं हो पाया। सरकार द्वारा 10 प्रतिशत आयात शुल्क बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दिये जाने से कोयम्बटूर, सेलम, चेन्नई, पूना, नागपुर, मंगलौर, मैसूर एवं हैदराबाद लाइन की फ्लोर मिलें एमपी-राजस्थान से लगातार पड़ते में माल खरीद रही हैं क्योंकि विदेशों से आयात महंगा हो गया है। उधर उड़ीसा, बंगाल एवं असम की मिलें बिहार के सासाराम, इलाहाबाद, कानपुर लाइन से माल खरीदने लगी हैं। मक्की की तेजी का प्रभाव गेहूं पर पड़ा है। गेहूं 35/40 रुपए बढ़कर लारेंस रोड पर मिल पहुंच 2040/2050 रुपए तथा चक्की पहुंच में 2050/2055 रुपए हो गया।मक्की खगड़िया, बेगुसराय, गुलाबबाग, दरभंगा से रैक के अलावा नेपाल के लिए लगातार लदान हो रही है, जिसके चलते बिहार में जो मक्की 1860/1900 रुपए  नीचे में बिक गयी थी, उसके भाव 2025/2050 रुपए बोलने लगे। वहां का माल हरियाणा, पंजाब 2250 रुपए आकर पड़ रहा है, जिससे माल आना बंद हो गया है तथा यूपी की मक्की 100 रुपए बढ़कर हरियाणा पहुंच 2100 रुपए एवं पंजाब 2125 रुपए बिक गयी। यहां भी 2000 से छलांग लगाकर 2100 रुपए भाव बोलने लगे। दलहनों में मूंग कानुपर की 5800 से घटकर 5600 रुपए एवं इलाहाबाद की 6150 से टूटकर 5900 रुपए ऊपर में रह गयी। तुवर भी चेन्नई के सटोरियों की बिकवाली से 5625 से गिरकर यहां 5400 रुपए रह गयी। वहां भी 5150 रुपए भाव बोलने लगे। मुंबई में भी नीचे में 5200 रुपए का व्यापार हो गया। उड़द भी 6025 से लुढ़ककर एसक्यू क्वालिटी 5900 रुपए पर आ गया। चना राजस्थानी भी 4425 ऊपर में बिककर 4325 रुपए खड़ी मोटर में लारेंस रोड पर रह गया।