बिशप  मुलक्कल की ज़मानत 7 जून तक बढ़ी

कोट्टायम (केरल), 10 मई (भाषा) : केरल में एक नन से दुष्कर्म और उसका यौन उत्पीड़न करने के आरोपी बिशप फ्रैंको मुलक्कल यहां ज़िला मुख्यालय से करीब 28 किमी दूर स्थित पाला में एक मैजिस्ट्रेट अदालत में पेश हुए। पाला न्यायिक प्रथम श्रेणी मैजिस्ट्रेट अदालत ने ज़मानत की अवधि बढ़ाए जाने का अनुरोध करने वाली उनकी याचिका स्वीकार कर ली। अदालत ने पिछले हफ्ते आरोपी को समन जारी किया था और उन्हें 10 मई को पेश होने का निर्देश दिया था। बहरहाल, अदालत ने मामले पर आगे विचार करने के लिए 7 जून की तारीख तय की है। गौरतलब है कि पिछले महीने केरल पुलिस की विशेष जांच टीम ने बिशप के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया था। मुलक्कल जालंधर डिकोसे के बिशप रह चुके हैं।