एमपी में सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान : सरसों-सोया तेल महंगे

नई दिल्ली, 29 सितम्बर (एजेंसी): एमपी, महाराष्ट्र, राजस्थान में पिछले काफी दिनों से बाढ़ व बरसात से स्थिति भयावह बनी हुई है, जिसके चलते गत सप्ताह सोयाबीन की तैयार फसल को भारी नुकसान होने की स्थिति स्पष्ट हो गयी, जिसके चलते 150 रुपए की वहां तेजी आ गयी। इसका तेल भी 50/100 रुपए उक्त राज्यों में बढ़ गया। जबकि यहां मिलाजुला रुख रहा। सोया डीओसी 1500 रुपए प्रति टन और उछल गयी। सरसों, सूरजमुखी डीओसी में भी तेजी लिये बाजार बंद हुआ। आलोच्य सप्ताह सोयाबीन के उत्पादन में भारी कमी की स्थिति बाढ़ व बरसात से स्पष्ट हो गयी, जिसके चलते 100/150 रुपए क्वालिटीनुसार इसके भाव बढ़कर दतिया, सुजालपुर लाइन के प्लांटों में 3975/4000 रुपए प्रति क्विंटल पहुंच का व्यापार हो गया। इधर कोटा लाइन के प्लांटों में 150 रुपए बढ़कर 4100 रुपए तक बढ़िया सीड का व्यापार सुना गया। जलगांव, अकोला, परभनी, खामगांव लाइन में भी सोयाबीन के भाव अनाप-शनाप बोलने लगे, जिससे सीपीओ में मंदे के बावजूद तेल सोया रिफाइंड कांदला में 7380 रुपए से बढ़कर 7460 रुपए प्रति क्विंटल हो गया। इसके अलावा तेल सरसों भी कोटा, निवाई, टोंक लाइन की मिलों का जयपुर पहुंच में 100 रुपए बढ़कर 8080/8090 रुपए प्रति क्विंटल हो गया था, जो सप्ताहांत में प्रोफिट टेकिंग के चलते 8040/8050 रुपए रह गया।