तुअर-उड़द-मटर में उछाल : मक्की-बाजरा और महंगे

नई दिल्ली, 3 फरवरी (एजेंसी): गत सप्ताह तुअर में नीचे वाले भावों पर दाल मिलों व स्टॉकिस्टों की चौतरफा लिवाली चलने से 250 रुपए प्रति क्विंटल का उछाल आ गया। उड़द व मटर भी 100/200 रुपए तेज बोलने लगे। अन्य दलहनों में भी मजबूती लिये बाजार बंद हुआ। मोटे अनाजों में मक्की 140/150 रुपए एवं बाजरा 70/75 रुपए रुपए और महंगे हो गये। वहीं गेहूं, चावल सहित अन्य खाद्यान्नों में पूर्ववत स्थिरता लिये व्यापार हुआ। आलोच्य सप्ताह व्यापारियों में यह विश्वास हो गया कि 31 मार्च तक दालों के आयात पर प्रतिबंध जारी रहेगा। दूसरी ओर म्यांमार में फसल फेल होने से घरेलू तुअर में लिवाली बढ़ गयी, जिसके चलते 250 रुपए छलांग लगाकर लेमन तुअर यहां 5200 रुपए की ऊंचाई पर जा पहुंची। मुम्बई में भी 5050 रुपए का व्यापार हो गया। गौरतलब है कि कालीकोठी, गुलबर्गा लाइन की तुअर जलगांव वाले लगातार खरीद  रहे हैं। इधर महाराष्ट्र में अमरावती लाइन की तुअर पहले ही जालना, जलगांव के लिए बिक चुकी है। दूसरी ओर कटनी लाइन में चैतुआ तुअर समाप्त हो जाने एवं लेमन तुअर का स्टॉक कम होने के साथ-साथ आयात पड़ता महंगा हो जाने से 250 रुपए बढ़कर पटका दाल के भाव 7200 रुपए एक्स मिल बोलने लगे हैं, जिससे नरेला, बवाना एवं लॉरेंसरोड की मिलों से लोकल के अलावा चालानी व्यापार निकलने लगा है। स्टॉकिस्ट भी निरंतर लिवाल हैं तथा अगाऊ सौदे 5400 रुपए तक हो गये हैं। फलत: यहां भी और तेजी का अंदेशा बन गया है। इसके अलावा उड़द भी शिवपुरी, कटनी लाइन का माल उत्तर भारत में न आने एवं एसक्यू तथा एफएक्यू का नया आयात प्रतिबंधित होने से दाल की बिक्री कमजोर के बावजूद 100 रुपए बढ़कर एसक्यू क्वालिटी का 5600 रुपए में व्यापार हो गया। कोटा एवं चंदौसी लाइन का उड़द भी 125/150 रुपए तेज बोलने लगे, जिससे इसमें भी 200/300 रुपए की और तेजी लगने लगी है। मटर भी पाइपलाइन में माल न होने एवं नये आयात की संभावना कम हो जाने से 200 रुपए उछलकर यहां छनी हुई 5400/5450 रुपए तथा बिना छनी 4900/5000 रुपए हो गई। अन्य दलहनों में भी मजबूती रही। अनाजों में मक्की लगातार रैक लोडिंग होने एवं पाइप लाइन में माल न होने से 140/150 रुपए बढ़कर राजपुरा पहुंच में 2250/2260 रुपए बिक गयी। यहां भी 2220/2225 रुपए का गोदाम से व्यापार हो गया। बाजरा भी 70/75 रुपए बढ़कर मौलीबरवाला पहुंच में 2000/2010 रुपए एवं यहां 1970/1975 रुपए हो गया।