पैट्रोल-डीज़ल और महंगे

नई दिल्ली, 28 मार्च (एजैंसी) : शनिवार को समाप्त हुए सप्ताह के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल 0.70 डॉलर या 1.09 प्रतिशत और मंदा होकर 63.30 डॉलर प्रति बैरल रह गया। आलोच्य सप्ताह के दौरान क्रूड ऑयल करीब एक प्रतिशत और मंदा होने के बाद भी पेट्रोल की खुदरा कीमत 0.10 प्रतिशत और डीजल 0.32 से 0.32 प्रतिशत तेज हो गई। बहरहाल, समीक्षागत सप्ताह के आरम्भिक दिन राजधानी दिल्ली में डीजल की कीमत 66.39 रुपए प्रति लीटर के बीते सप्ताहांत के बंद स्तर पर ही खुली। इससे अगले दिन भी इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन आलोच्य सप्ताह के तीसरे दिन यह 7 पैसे तेज होकर 66.46 रुपए प्रति लीटर हो गई। इसे मिलाकर आलोच्य सप्ताह के दौरान डीजल की खुदरा कीमत कुल 22 पैसे या 0.33 प्रतिशत बढ़कर 66.61 रुपए प्रति लीटर हो गई। पिछले सप्ताह इसमें 20 पैसे की वृद्धि हुई थी। डीजल की तरह ही पेट्रोल भी एक दिन पूर्व के बंद स्तर यानी 73 रुपए प्रति लीटर पर ही खुला। इसके अगले दिन भी इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ लेकिन आलोच्य सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन यह 5 पैसे मंदा होकर 72.95 रुपए रह गया।