सिट्रिक एसिड एवं मैंथा ऑयल में मंदा

नई दिल्ली, 4 अक्तूबर (एजेंसी): औद्योगिक कम्पनियों की मांग कमजोर होने तथा बाजारों में रुपये की तंगी होने से चीन की सिट्रिक एसिड  50 रुपए घटकर 2700/3100 रुपए प्रति 50 किलो रह गयी। गौरतलब है कि अधिकतर खपत वाले उद्योग नीचे वाले माल उपयोग करने लगे हैं क्योंकि बढ़िया माल से लागत महंगी आ रही है, जबकि प्रतिर्स्धात्मक मार्केट में तैयार माल हाजिर के पड़ते में नहीं बिक पा रहा है। उधर मैंथा ऑयल लगातार सटोरियों की बिकवाली से ऊपर के भाव से एक माह के अंतराल 90/100 रुपए प्रति किलो नीचे आ गया। आज भी 10 रुपए और घटकर यहां 1390 रुपए एवं बोल्ड माल 25 रुपए टूटकर 1510 रुपए प्रति किलो रह गया।