ग्वार गम में मंदा जारी

नई दिल्ली, 22 मार्च (एजैंसी): ग्राहकी कमजोर होने के कारण जोधपुर मंडी में ग्वार के  भाव 50 रुपए प्रति क्विंटल घट गये। उठाव न होने से ग्वार गम में भी नरमी का रुख रहा। गम मिलों की मांग कमजोर होने से ग्वार के भाव 50 रुपए घटकर 3400/3450 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। गम पाउडर निर्माताओं की लिवाली घटने से ग्वार गम भी 250 रुपए टूटकर 5300/5400 रुपए प्रति क्विंटल रह गये। पशु आहार वालों की मांग घटने से ग्वार चूरी के भाव पूर्व स्तर पर सुस्त रहे। अहमदाबाद मंडी में उठाव न होने से ग्वार 3350/3400 से घटकर 3300/3350 रुपए तथा ग्वार गम 5550/5650 से घटकर 5300/5400 रुपए प्रति क्विंटल रह गया। हिसार मंडी में भी मांग घटने से ग्वार भी 3150/3200 रुपए प्रति क्विंटल पर सुस्त रहे। निर्यात मांग घटने के कारण भी कारोबार कमजोर रहा।