गुड़ में 500 रुपए की गिरावट

नई दिल्ली, 12 अक्तूबर (एजेंसी): नये मालों की आवक बढ़ने से गुड़ के  भाव 500 रुपये प्रति क्विंटल घट गये। दिपावली के बाद इसमें 500 रुपये क्विंटल की और गिरावट आ सकती है। त्योहारी मांग निकलने तथा मुजफ्फरनगर, मुरादनगर, शामली इत्यादि मंडियों से नये गुड़ की आवक बढ़ने से 10 दिनों के अंतराल में गुड़ के भाव 500 रुपये गिरकर चाकू 3200/3300 रुपये, पेड़ी 3400/3500 रुपये तथा ढाईया के भाव 3500/3600 रुपये प्रति क्विंटल रह गया। मुजफ्फरनगर मंडी में नये गुड़ की आवक 6 हजार कट्टों के लगभग की रही। वहां पर भी आवक बढ़ने से इसके  भाव 200 रुपये घटकर चाकू 1180/1200 रुपये, खुरपा 1120/1150 तथा लड्डू के भाव 1220/1250 रुपये प्रति 40 किलो रह गया। हापुड़ मंडी में भी गुड़ बल्टी के भाव 250/300 रुपये टूटकर 1000/1100 रुपये प्रति 40 किलो रह गये। मंडी में गुड़ की आवक 14/15 मोटर के लगभग दैनिक की रही। मुम्बई में भी मांग कमजोर होने से गुड़ के भाव 200/300 रुपये मुलायम होकर 4300/5000 रुपये प्रति क्विंटल रह गये। पश्चिमी उत्तर प्रदेश की मंडियों में नये मालों के आवक का दबाव नहीं बन रहा है। जैसे-जैसे नये मालों का प्रेशर बनेगा गुड़ की कीमतों में गिरावट आती रहेगी। वर्तमान हालात को देखते हुये दिवाली तक इसमें 500 रुपये क्विंटल की और गिरावट आ सकती है। उसके बाद स्टॉकिस्टों की मांग निकलने से बाजार ठहर सकता है।